कानपुर हिंसा : पुलिस कमिश्नर ने गठित की एसआईटी, पुलिस के पास पहुंचे कई प्रार्थना पत्र, कहा- कई निर्दोष लोगों को भी किया गया है गिरफ्तार

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गत तीन जून को कानपुर के नई सड़क में हुई हिंसा को लेकर पुलिस तेजी के साथ कार्रवाई कर रही है। जहां तमाम आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तमाम जतन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर भी शहर में कई स्थानों पर चस्पा किये हैं।

इसी बीच पुलिस के पास कई प्रार्थना पत्र पहुंचे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कई लोगों की संलिप्तता नहीं है। इसको संज्ञान में लेकर पुलिस कमिश्नर ने एक एसआईटी गठित की है। एसआईटी इन प्रकरण की समीक्षा करेगी। अगर कोई निर्दोष जेल गया होगा तो उसे कार्रवाई कर रिहा कराया जाएगा। कमेटी में जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया है। डीसीपी पूर्वी व डीसीपी पश्चिम के साथ एसीपी अनवरगंज को सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें…