Kanpur, Bhupendra Singh : पहली बार वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को खेलते देखने का शहर वासियों का सपना आज चकनाचूर तब हुआ जब उन्हें पता लगा कि वह यहां खेलने नहीं आ रहे है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण की शुरुआत आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से हो गयी। इस मैच से पूर्व उद्घाटन समारोह में जब सभी देशों के कप्तानों को बुलाया गया तो वेस्टइंडीज की तरफ से मंच पर लारा के स्थान पर डैरेन पॉवेल आए। रविवार को दो मैच खेले जाने हैं जिसमें दोपहर ३.३० बजे से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लीजेंड्स आमने-सामने होंगी।
पहला मैच खेलने उतरेगी वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतर रही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों ने शनिवार को सुबह सत्र में तकरीबन तीन घंटे ग्रीनपार्क में कड़ा अभ्यास किया।
दोनों टीमों को देखा जाये तो आंकड़ों के हिसाब से वेस्टइंडीज टीम भारी दिखायी पड़ रही है लेकिन लारा यदि शामिल नहीं हो पाये तो यह मैच किसी भी पलड़े में झुक भी सकता है। वेस्टइंडीज टीम में जहां ड्वेन स्मिथ, देवेंद्र बिशू, जेरोम टेलर, डैरेन पॉवेल जैसे स्टार खिलाड़ी मैच को अपने पक्ष में लाने का माद्दा रखते हैं वहीं बांग्लादेश टीम में कप्तान शहादत हुसैन, अब्दुर रज्जाक, आलोक कपाली, खालिद मसूद जानते है कि कैरेबियाई टीम को किसी तरह रोकना है।
दोपहर में मैच शुरू होने से खिलाड़ियों को यहां के गर्म मौसम का भी सामना करना पड़ेगा लिहाजा पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विकेट इस दौरान काफी हार्ड रहेगा लिहाजा गेंदबाज जरूर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स – डैरेन पॉवेल (कप्तान), डान्जा याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, कर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल (कप्तान), विलियम पर्किंस, डैरियन बार्थले, डेव मोहम्?मद और कृषमर सांतोकी।
बांग्लादेश लीजेंड्स – शहादत हुसैन (कपन), अब्दुर रज्जाक, आलमगिर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नाजमुस सादत, धिमान घोष, दोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, इलियास सनी, मोहम्मद नाजीमुद्दीन, अबुल हसन और तुषार इमरान।