Kanpur : वेस्टइंडीज लीजेंड्स का विजयी आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने रविवार को यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के अपने पहले मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हरा दिया। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।

बांग्लादेश की टीम ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 19.4 ओवरों में 98 रनों पर सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 15.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कैरेबियाई टीम की ओर से कप्तान ड्वायन स्मिथ ने सबसे अधिक 51 रन बनाए। स्मिथ ने 42 गेंदों का सामना कर 9 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा किर्क एडवडर्स ने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली। विलियम पर्किंस एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कैरेबियाई टीम ने कप्तान स्मिथ के अलावा डेव महमूद (5), नरसिंह देवनारायण (8) औऱ डांजा हयात (1) के विकेट गंवाए। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सिर्फ एक मैच जीत सकी बांग्लादेश की टीम ओर से आलोक कपाली, डोलार महमूद और अब्दुर रज्जाक ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिसमार सैंटोकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज सात रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डेव महमूद को दो-दो सफलता मिली। इन तीनों ने बांग्लादेश को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया। बां

ग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धीमान घोष सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी आलोक कपाली ने 19 तथा आफताब अहमद और अब्दुर रज्जाक ने 13-13 रनों का योगदान दिया।