कानपुर : पुलिया बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने पीएनसी का काम बंद करवाया

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। महाराजपुर थानांतर्गत पूर्वामीर गांव के किसानों की महिलाओं ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ओवरब्रिज में पुलिया बनाने की मांग को लेकर पीएनसी का काम बंद करवा दिया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर बवाल काटा।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि पीएनसी कंपनी द्वारा पुरवामीर में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा। ओवरब्रिज में जो पुल बनाया गया है, उसमें दूसरी तरफ जाने के लिए कोई पुलिया नहीं बनाई जा रही है। ग्रामीणों को खेतों से घूमकर लंबे रास्ते से जाना पड़ेगा।

वहीं, कंपनी के अधिकारी और पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का कहना है कि जिलाधिकारी स्वयं आकर हमारी समस्या को देखें। जानकारी मिलने पर नरवल एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने उनकी भी नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें…