केस्को हुआ सख्त : दस हजार से ज्यादा के बकाए पर 15 के कनेक्शन काटे, पांच मीटर भी उखाड़े

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। मई के महीने से  अभियान शुरू कर दिया जाजमऊ के तड़बगिया, कैलाश नगर, मोती नगर, गज्जू पुरवा इलाके में पचास हजार के ऊपर 5 बकायेदारों के मीटर उखाड़े गए और 15 लोगों के कनेक्शन काटे गए। जिन बकायेदारों के दस हज़ार से ज्यादा बिजली का बिल बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहें हैं।

केस्को टीम को झटका तब लगा जब उन्ही के विभाग की महिला शमा परवीन के घर में दो लाइनें खंबे से डायरेक्ट उनके घर मे गयी हुई थी। आश्चर्य की बात ये है कि उस घर मे मीटर भी नहीं पाया गया। घर में हर किराएदार के लिए सबमीटर जरूर लगे थे।

जिनसे किरायेदारों से बिजली की कीमत तो ली जाती थी पर केस्को में जमा नहीं की जाती थी। छवीले पुरवा सब-स्टेशन के एसडीओ विवेक सिंह  ने कहा है कि जिन लोगों पर दस हजार रुपये से अधिक का बकाया है। वह बिजली का बिल जमा कर दें। अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी जब किसी का कनेक्शन काटने जाएं। तो अगर मौके पर ही संबंधित व्यक्ति बिजली का बिल जमा कर देगा तो उसका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, एजीएम सौरभ गौतम ने जाजमऊ छबीले केस्को की टीमें तैयार की गई हैं। जिसकी ज़िम्मेदारी एसडीओ विवेक सिंह, जेई सुनील गौतम, शैलेंद्र सैनी और फैज़ान, दारा,अनिल,रिज़वान, मनोज और पवन मौजूद रहें।