शाहजहांपुर/पुवायां/चंद्रकांत दीक्षित। लिटिल फ्लाॅवर काॅन्वेंट स्कूल में कोविड-19 का टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें 45 बच्चों को कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को नगर के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में कोविड-19 का टीकाकरण कैंप लगाकर बच्चों को वैक्सीन दी गई।
इस दौरान एमपीडब्ल्यू सचिव श्रीवास्तव ने बताया कि बीएचडब्ल्यू गुड्डी देवी ने लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 45 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य कमल कुमार, नीरज सक्सेना, कनक लता गुप्ता ,प्रियंका पाल और प्रदीप वैरागी का सहयोग रहा।
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इसे सभी को लगवाना चाहिए। जिन बच्चों का वैक्सीनेशन शेष रह गया है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।