स्टेट डेस्क/लखनऊ। विधानसभा में केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। यह बात सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान विधायक पद की शपथ लेने के बाद कही।
सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के नेता के रूप में शपथ ली। इसके बाद सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पद की शपथ ली। गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि समाजवादी पार्टी सरकार के अन्याय के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी।
साथ ही उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव में सपा ने सभी का मुकाबला किया, लेकिन आरएसएस और भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया। सपा के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए, प्रशासन निष्पक्ष नहीं रहा और पोस्टल बैलेट से जीत को हार में बदल दिया गया।
यह भी पढ़ें…