स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : प्रदेश में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज लगने की शुरुआत हो गयी हैं। इस अभियान का निरीक्षण करने यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे और टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया।
300 टीकाकरण केंद्रों पर ही बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। बता दे पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,876 नए मामले सामने आए हैं 98 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है और कल 2,568 नए मामले सामने आए थे और 97 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार देश में अब तक कुल 5,16,072 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,884 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,24,50,055 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। केन्द्र सरकार ने 15 से 17 आयु वर्ग के यूथ के लिए जो वैक्सीन प्रक्रिया शुरु की उसमें प्रदेश ने 97 प्रतिशत सफलता हासिल की है। अब तक 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यूथ वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले चुका है और 65 लाख 50 हजार से अधिक सेकेंड डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े…