लखनऊ : सीएम योगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार डकैती में 58, लूट के मामलों में 64, हत्या में 3, फिरौती एवं अपहरण में 53 सहित दहेज व बलात्कार के मामलों में 47 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है। आगे उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में प्रदेश में कोई आतंकी घटना और दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाया गया।

यूपी पहला राज्य है जिसने सीमावर्ती राज्यों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग की कार्रवाई की। पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है और हमने पुलिस रिफार्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने 4 पुलिस कमिश्नरेट स्थापित की। उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफार्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था. सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था साथ ही डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया।

यह भी पढ़े…