लखनऊ, बीपी डेस्क। लखनऊ सम्भाग के विभिन्न जनपदों में संचालित सरकारी वाहनों में प्रदूषण सर्टिफिकेट (पीयूसी) की जांच की गई। कुल 22683 पंजीकृृत सरकारी वाहनों में से 4776 वाहन पीयूसी से आच्छादित है। जांच के दौरान कमी पाये जाने पर 98 सरकारी वाहनों का चालान किया गया। यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने देते हुए बताया कि लखनऊ सम्भाग के 06 जनपदों में जांच की गई।
जनपद लखनऊ में 82, जनपद रायबरेली में 03, जनपद सीतापुर में 06 एवं जनपद लखीमपुर खीरी में 07 वाहनों का चालान किया गया। इस प्रकार कुल 98 सरकारी वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट के अभाव में चालान किया गया।
उप परिवहन आयुक्त ने कहा है कि लखनऊ परिक्षेत्र के सभी विभागों में संचालित राजकीय वाहनों के चालक अविलम्ब अपने-अपने वाहनों की प्रदूूषण जांच करा लें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कमी पाये जाने पर उन वाहनों का चालान कर दिया जायेगा।