-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अरवल कीरी करवत के समीप लखनऊ से गाजीपुर जा रही कार में हादसा सवार
स्टेटडेस्क, लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अरवल कीरी करवत के समीप लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही कार में रविवार की शाम डिवाइडर से करने के बाद आग लग गई जिससे कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए।
प्राप्त खबर के मुताबिक शाम करीब सात बजे कार बलेनो कार सवार लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। कार गोसाईंगंज क्षेत्र के अरवल खीरी करवत एयर स्ट्रिप के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर अस्थाई डिवाइडर से टकरा गई।
इसके बाद उसमें आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार के अंदर से किसी को निकलने का मौका नहीं मिल सका। सूचना पर कूरेभार थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय व गोसाईंगंज के संदीप राय मौके पर पहुंचे। कार से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
आग बुझाए जाने के बाद किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया। कूरेभार एसओ ने बताया की मृतकों की संख्या चार है। कार का नंबर यूपी32केबी/7401 है जो लखनऊ के आदित्य कोठारी पुत्र महेशनंद कोठारी के नाम दर्ज है। कार पर कौन लोग सवार थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद कार धू धूकर कर जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों को इतना भी वक्त नहीं मिल सका कि वे किसी तरह मदद कर सकें। चंद पलों में कारण कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार लोग पूरी तरह जल गए। यह दृश्य देखने वालों की रूह कांप गई। लोगों का कहना है कि सुरक्षा व बचाव के उपाय न किए जाने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे काल साबित हो रहा है।