Big News : कोरोना को लेकर योगी सरकार अलर्ट, राज्य में 1087 एक्टिव केस

लखनऊ

स्टटेडेस्क। यूपी सरकार देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अर्लट हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 9 की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि यूपी में कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस अभी भी मिल रहे हैं। जबकि हालात चिंताजनक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि भले ही राज्य में पॉजिटिविटी रेट बेहद कम हो लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। टीम-9 की बैठक में बताया कि कोरोना को मात देने के लिए 33 करोड़ 21 लाख से ज्यादा कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 96 हजार से ज्यादा  सैंपलों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 236 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं अभी राज्य में 1087 एक्टिव केस हैं। बैठक में बताया गया कि 18 से ज्यादा उम्र की पूरी आबादी को कोरोना टीके की एक डोज लग चुकी है, जबकि 94% से ज्यादा वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। 15-17 आयु वर्ग के 98.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।