5G Launch को लेकर सीएम योगी बोले- नए भारत की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति

लखनऊ

DESK : प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने 5जी सेवाओं (5G Service) की शुरुआत की। जिसके बाद देश के आठ शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी।

इस पर यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने ट्वीट कर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज देश में 5G सेवाओं का शुभारंभ ‘विकसित भारत-डिजिटल भारत’ के अमृत प्रण की सिद्धि का जनाकांक्षी विजन है। ‘नए भारत’ की शक्ति को आज से मिल रही 5G गति देश की इनोवेटिव उड़ानों को नए आकाश प्रदान करेगी। इस नए युग की शुरूआत हेतु अभिनंदन प्रधानमंत्री।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है। 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है। दुसरे ट्वीट पर लिखा कि 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है। देशवासियों को हार्दिक बधाई।