चुनाव डेस्क। स्वामीप्रसाद मौर्य समेत 12 भाजपा बागियों को शामिल करने के सपा के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को चुनाव आयोग ने गम्भीरता से लिया है। बेहद नाराज आयोग ने गौतमपल्ली थाना इंचार्ज को निलंबित कर दिया। एसीपी से आज 11 बजे तक रिपोर्ट मांगी है।
मालूम हो कि लखनऊ में सपा कार्यालय पर शुक्रवार को हजारों की भीड़ जुटी थी। आयोग ने गौतमपल्ली थाने के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया है, जबकि असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर यानी एसीपी अखिलेश सिंह और लखनऊ मध्य विधानसभा एरिया के रिटर्निंग ऑफिसर अपर नगर मजिस्ट्रेट गोविंद मौर्य से शनिवार सुबह 11 बजे तक पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
चुनाव आयोग ने गौतमपल्ली थाने में सपा के 2500 नेताओं कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, भाजपा छोड़ने के बाद पूर्व मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी सहित 8 विधायकों ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा का दामन थाम लिया। सपा दफ्तर पर उन्हें सदस्यता दिलाए जाने के कार्यक्रम में हजारों लोग जुट गए थे।