लखनऊ, बीपी डेस्क। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 मई को लखनऊ में होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि उस बैठक से पहले बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा संभव है। वहीं मीडिया रिपोर्टों की माने तो पश्चिमी यूपी से आने वाले पार्टी के किसी विश्वासपात्र नेता को इस बार यूपी बीजेपी की कमान दी जा सकती है।
वहीं इसका कारण बीते राज्य विधानसभा के चुनाव को माना जा रहा है। तब पश्चिमी यूपी में कहा जा रहा था कि बीजेपी के लिए माहौल खराब है। इसके बाद भी पार्टी ने पश्चिमी यूपी में अच्छा परफॉर्मेंस किया है। इस बात की भी संभावना है कि उस नेता को जो सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, पार्टी राज्यसभा के लिए भेज सकती है।
हालांकि बीते दिनों यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तमाम खबरें सामने आई। जिसमें बताया गया कि बीजेपी राज्य में किसी ब्राह्मण या पिछड़े वर्ग नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है। अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र चौधरी, संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम सबसे आगे है। वहीं सांसद हरीश द्विवेदी, सतीश गौतम का नाम भी रेस में शामिल है, जबकि सांसद महेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा के नाम अंतिम पायदान पर है।