Lucknow : FSSAI ने जेल में दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को प्रदान किया Five Star रेटिंग

लखनऊ

Lucknow, Beforeprint। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने जिला कारागार फर्रूखाबाद में कैदियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप पाये जाने पर जेल प्रशासन की सराहना की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण की टीम ने गुरूवार को जिला कारागार में भोजन आदि की गुणवत्ता की अपने मानकों के अनुसार जांच की थी और प्राधिकरण ने जेल के खाने को गुणवत्ता के अनुरूप पाये जाने पर 05 स्टार रेटिंग प्रदान की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह जानकारी कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि हम स्वयं भी जेल में भोजन आदि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रति सजग हैं।

विगत दिनों में वह स्वयं भी कई जनपदों की जेलों में कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखे। इसके अलावा समय-समय पर जेलों में भोजन आदि का निरीक्षण उनके स्तर से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जेलों में मानक के अनुसार पौष्टिक एवं गुणवत्तापरक भोजन दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।