पति से विवाद के फेर में कट गया महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाती सिंह का टिकट

लखनऊ

बीपी डेस्क। लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाती सिंह का टिकट कटना अनायास नहीं है । स्वाती सिंह और उनके पति और
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच विवाद जिस तरह से सार्वजनिक हुआ था , उससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी। यही उनकी टिकट कटने की वजह बनी।

इस सीट को लेकर स्वाती सिंह के पति दया शंकर सिंह ने भी दावेदारी कर रखी थी ।काफी दिनों से दोनों की दावेदारी चर्चा बनी है, लेकिन एक दिन पहले स्वाती सिंह का एक आडियो वायरल होने के बाद चर्चा फिर से ताजी हो गई।

इस आडियो में स्वाती सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर प्रताडि़त और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं। यह आडियो ताजा है या पुराना? इसकी सफाई देने से भी स्वाती सिंह बचती रहीं। सिर्फ इतना ही नहीँ , उनके सहयोगियों की ओर से भी कोई जवाब नहीँ आया।

एक सहयोगी ने तो स्वाती सिंह से बात कराने की बात कही, लेकिन फ‍िर फोन रिसीव नहीं किया। इस आडियो की चर्चा भाजपा खेमे में अधिक थी और पार्टी के वरिष्ठ नेता घरेलू मामले को सार्वजनिक किए जाने पर नाराजगी जता रहे थे।

पत्नी को राजनीति की सीढिय़ां दिखाने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने पत्नी स्वाती सिंह के आडियो को प्रोपेगंडा बताया।

कहा, स्वाती सिंह का टिकट कटने जा रहा है। इसलिए वह इस तरह का दुष्प्रचार कर रही हैं। दयाशंकर ने माना कि आडियो में स्वाती सिंह की ही आवाज है और कहा कि स्वाती सिंह से भी उनकी आवाज के बारे में भी पूछ लीजिए।