लखनऊ, स्टेट डेस्क। सहरानपुर से दबोचे गये जैश ए मोहम्मद और तहरीक के तालिबान से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को एनआईए स्पेशल कोर्ट में पेश कर दिया गया। आतंकी की गिरफ्तारी शुक्रवार को सहारनपुर में कर ली गई थी। उत्तर प्रदेश के आतंकरोधी दस्ते ने उसे कुंडकलां गांव से उठाया था जो कि सहारनपुर जिले में पड़ता है।
दस्ते के सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी नूपुर शर्मा को मारने की प्लानिंग कर रहा था जब इसे गिरफ्तार कर इससे पूछताछ की गई तो उसने इसकी स्वीकरोक्ति भी की है। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एटीएस की इस सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा है कि नदीम ने पूछताछ में स्वीकार कर लिया है कि उसे जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए तालिबान के आतंकियों ने नूपुर की हत्या का जिम्मा सौंपा था।
नूपुर शर्मा उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थी जब वह बीजेपी की प्रवक्ता थीं। एक टीवी डिबेट के दौरान उनकी टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हो गया था। पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता पद से निलंबित कर दिया था। इसके बाद भी उदयपुर में उनके समर्थन में पोस्ट डालने पर एक युवक कन्हैयालाल की नृशंस तरीके से चाकू से काटकर हत्या कर दी गई थी।
नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड के साथ ही बम बनाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण साहित्य भी मिला है। उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज कराया गया है।