UP Election 2022: लखनऊ से सपा रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को दे सकती है टिकट

लखनऊ

स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के बाद लखनऊ कैंट विधानसभा चुनाव सीट से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को मैदान में उतारने की संभावना है। वहीं, सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है। हालांकि सपा ने लखनऊ की सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन उनमें से मयंक जोशी के लिए जगह बनाने की संभावना है। जिनमें लखनऊ कैंट से मयंक जोशी का नाम सबसे चर्चित है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बतातें चलें कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और लखनऊ छावनी से तत्कालीन सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव को हराया था। हालांकि इससे पहले, बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट देने से इनकार कर दिया और लखनऊ छावनी सीट से राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को मैदान में उतारा।

वहीं, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यहां तक ​​कि अगर उनके बेटे मयंक जोशी को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में लखनऊ कैंट सीट से टिकट नहीं मिलने पर वो अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ने की पेशकश की थी। मगर उनके बेटे को टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करती हैं।

बता दें कि बीजेपी मंगलवार को बीजेपी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 17 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और सरोजनी नगर से ED (प्रवर्तन निदेशालय) के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को टिकट देने से इनकार कर दिया। हालांकि बीजेपी ने राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट से जबकि आशुतोष शुक्ला को भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।