विधायकों का राष्ट्रपति के चुनाव हेतु मतदान करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

लखनऊ

स्टेट डेस्क। आज लोक भवन लखनऊ में विधायकों द्वारा राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के चुनाव हेतु सही प्रकार से मतदान करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सचेतक के नाते से, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विधानमंडल दल के निर्देश पर अपने ग्रुप के सभी विधायकों के मतदान को नमूना बैलेट पेपर दिलवा कर, ठीक प्रकार से मतदान कराने में पार्टी निर्देशों का पालन किया। पार्टी के निर्देश पर विधायक ने, लोकप्रिय विख्यात हास्य कलाकार, कानपुर की शान राजू श्रीवास्तव को मुंबई से बुलवाकर विधायकों के बीच में, 01 घंटे का हास्य शो कराया। राजू श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री की तरफ से मंच पर सम्मानित किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विधायक ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के शो में मुख्यमंत्री सहित दोनों उपमुख्यमंत्री गण तथा सभी सम्मानित मंत्री गण एवं विधायक गण हंस हंस के लोटपोट हो गए। राजू श्रीवास्तव ने समाज की कुरीतियों पर कमेन्ट के साथ ही जनहित में चलने वाली सरकार एवं कानून व्यवस्था को अपनी टिप्पणियों से जनता में सकारात्मक संदेश दिया।

राजू श्रीवास्तव ने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से केवल कलाकारों को ही नहीं बल्कि पर्दे के पीछे काम करने वाले लाखों लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे। और इस फिल्म सिटी से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से जुड़े अन्य लोगों को भी ट्रांसपोर्टेशन में होटल रेस्टोरेंट में मार्केट एवं उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में एवं बड़ी संख्या में छोटे से बड़े व्यवसाय के माध्यम से भी आम जरूरतमंद नौजवानों को रोजगार के साधन मिलेंगे।

विधायक ने बताया कि, संगठन द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के बीजेपी के संगठनात्मक दृष्टि से बनाए गए सभी 06 क्षेत्रों में, 2-2 क्षेत्रों को मिला करके एक-एक कमरे में यानी कुल 03 कमरों में सभी मतदाता विधायकों को मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। विधानमंडल दल से, उसके प्रभारी घोषित किए गए हैं। जिनमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के समस्त विधायकों के वोटों को ठीक प्रकार से एवं समय से,शत प्रतिशत पोल कराने की जिम्मेदारी सचेतक सुरेंद्र मैथानी विधायक गोविंद नगर कानपुर एवं कृष्णा पासवान विधायक खागा तथा राजीव परीक्षा विधायक झांसी को सौंपी गई है जिनके लिए विधानसभा में कमरा नंबर 10 सुनिश्चित किया गया।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि,उक्त 10 नंबर कमरे में ही एकत्रीकरण होगा और वहीं से क्रमबद्ध करके विधायकों को पर्ची दिलवाने से लेकर बैलेट पेपर दिलवाने तक और मतदान कराने के बाद,उसकी लिखित सूचना रिपोर्ट पार्टी संगठन को सौंप दी जाएगी। लोक भवन के उक्त ट्रायल वोट डालने के कार्यक्रम में, प्रमुख रूप से सीएम योगी, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, केशव मौर्या, बृजेश पाठक, सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौर, अनूप गुप्ता, गोविंद शुक्ला एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सांगा, महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील, राहुल बच्चा सोनकर आदि थे।