यूपी : जुमे के रोज पत्थरबाजी करने के मामले में 423 उपद्रवी हो चुके गिरफ्तार, अभी जारी है कार्रवाई

लखनऊ

लखनऊ, स्टेट डेस्क। नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पिणी के बाद यूपी में 3 जून को कानपुर में जुमे के रोज तो 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई जिलों में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां जारी हैं। यूपी के एडीजी कानून व व्यंवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, अब तक पूरे प्रदेश में 423 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।

वहीं, अभी भी फोटो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इस दौरान सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, अंबेडकरनगर में 41, प्रयागराज में 103, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में 8, जालौन में 5, लखीमपुर खीरी में 8 और कानपुर कमिश्नरेट में 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक यूपी के 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में 20 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इस हिंसा में पुलिस-प्रशासन के 21 कर्मचारी और 14 नागरिक घायल हुए थे।

रविवार को प्रयागराज पुलिस ने शहर के अटाला में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को नैनी सेंट्रल जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किया। वहीं, अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद समेत आठ अन्य उपद्रवियों को कानपुर, मैनपुरी, अलीगढ़, आगरा, बरेली और लखीमपुर खीरी जेल भेज गया है।

कानपुर में हिंसा फैलाने के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी कानपुर जेल से हटाकर चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया है। मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफिया और जावेद अहमद खान समेत सात लोगों को बस्ती, पीलीभीत और सोनभद्र जेल ट्रांसफर किया गया है।