UP : CM योगी ने बाढ़ग्रस्‍त जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, जानें- किन जिलों में बंद हैं स्कूल?

लखनऊ

Desk : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इसके देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा एवं बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ के कारण जनहानि और पशुहानि में प्रभावित लोगों को सहायता राशि का वितरण तेजी से किया जाए. इसके साथ ही बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट्स का वितरण भी जल्द से जल्द कराया जाए.

प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावित गांवों में संचालित राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. उनके अनुसार सरयू नदी की बाढ़ से गोरखपुर के 41 गांव, गोंडा के 24, बाराबंकी के 19, बस्ती के 12 और अयोध्या और संतकबीर नगर का एक-एक गांव प्रभावित है.

राहत आयुक्‍त ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्‍त प्रदेश के आजमगढ़, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर और सीतापुर समेत एक दर्जन से ज्‍यादा जिलों के 200 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है. सैलाब से करीब दो लाख की आबादी पर असर पड़ा है. राज्‍य में बाढ़ राहत के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 23 और पीएसी की 17 टीमें तैनात की गयी हैं.

जानें- किन जिलों में बंद हैं स्कूल?
कानपुर- जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में भारी वर्षा के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्डो द्वारा संचालित सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में आज दिनांक 23.09.2022 को अवकाश घोषित किया जाता है.

फ़िरोज़ाबाद- बारिश के चलते दिनांक 23.9.22 को 8th तक के स्कूलों की छुट्टी रहेंगी. ये जानकारी BSA अंजलि अग्रवाल ने दी है.

आगरा- ताजनगरी में विद्यालयों में दो दिन अवकाश घोषित. बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए. ताजनगरी में भारी बारिश और जलभराव के कारण फैसला लिया. 23 से 24 सितंबर तक अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए हैं. राजकीय माध्यमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय भी 23 24 को बंद रहेंगे.

अलीगढ़- अलीगढ़ (Aligarh Rain) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह जगह-जगह पानी भर (Water Logging) गया है. पूरा शहर पानी से लबालब है. हालत ये है कि लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए जनपद में सभी स्कूलों (School) में 23 और 24 सितंबर को अवकाश का एलान किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.

इटावा- बारिश के अलर्ट को देखते हुए 22 से 24 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. अब सीधे 26 को यानी सोमवार के दिन इटावा में स्कूल खुलेंगे.