UP : CM योगी सख्त, कहा- समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई

लखनऊ

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने शनिवार टीम-9 के अधिकारियों से कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश में हिंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है. इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

कुल गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक प्रयागराज से 68 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशांत कुमार के मुताबिक, तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी.

उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा. बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा और आगजनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिलों में अब भी पीएसी, पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें मौके पर तैनात हैं.