लखनऊ, स्टेटडेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। वहीं, अब तक पहले तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं।
बीजेपी उम्मीदवार ने की पूजा :
यूपी सरकार में मंत्री और लखनऊ कंटेनमेंट से बीजेपी उम्मीदवार बृजेश पाठक ने काली बारी मंदिर में पूजा की। वही बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में सुबह ही वोट डाला।
पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें:
लखीमपुर-खीरी में भी चौथे चरण में वोटिंग हो रही है। बंबीरपुर में पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।
इस चुनाव में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, ’18-19 मार्च की जगह बीजेपी होली 10 मार्च को सेलिब्रेट करेगी। भाजपा ने आम कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा, उन्हें टिकट बांटे, बाहुबल या धनबल वालों को नहीं। बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। एसपी, बीएसपी, कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।’
अजय मिश्र टेनी की प्रतिष्ठा दाव पर:
चौथे चरण में मोदी सरकार के मंत्री अजय मिश्र टेनी और कौशल किशोर के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्रियों और भाजपा के दिग्गज नेताओं की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अजय मिश्रा टेनी और कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्रों में आने वाली विधानसभाओं में बुधवार को मतदान होना है।