Lucknow, Beforeprint : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में 17 साल की किशोरी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी सूफियान पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है। उसके पैर में गोली लगी है। क्राइम की दुनिया में इसे हाफ एनकाउंटर कहा जाता है। दुबग्गा थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूबे की पुलिस ने सुफियान पर कल ही 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सूफियान की गिरफ्तारी के पांच टीमों का गठन किया गया था। ताकी वह शहर या प्रदेश को छोड़कर भाग न पाए। दरअसल, लखनऊ के दुबग्गा थाना इलाका निवासी सूफियान ने 17 साल की युवती निधि को चौथी मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था। उसे धर्म परिवर्तन कर शादी से मना करने पर चौथे फ्लोर से धक्का दे दिया।
इसके बाद पड़ोसियों की मदद से परिजन युवती को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सुफियान और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सुफियान के परिजनों को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी तलाश भी शुरू कर दी थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। युवती की मां का आरोप लगाया था कि डूडा कॉलोनी में रहने वाला सुफियान काफी दिनों से मृतका को परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत सुफियान के पिता से भी गई थी, लेकिन परिजनों ने कोई एक्शन नहीं लिया।
मोहल्ले में उसकी बेटी का निकलना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मंगलवार को मृतका की मां ने अपने भाई को बुलाया और सुफियान के घर शिकायत के लिए निकले। आरोप है कि तभी सुफियान वहां पहुंचा और गली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मृतका इसकी शिकायत करने सुफियान के घर चली गई। उसके पीछे सुफियान भी पहुंचा और उसने चौथी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वारदात की खबर ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगी।