स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में बीते दो शुक्रवारों को उठी हिंसा के मद्देनजर योगी सरकार और उनका पूरा अमला अलर्ट मोड पर है। 16 जून शुक्रवार एक बार फिर से पुलिस, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस प्रशासन ने प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की और साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी संपर्क कर शांति की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी तरह की समस्या ना आए। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंध रखने के लिए 132 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ की तैनात की गई है। इसके साथ स्थानीय पुलिस को भी जगह जगह लगाया गया है। एडीजी ने कहा कि जुमे से पहले पुलिस लगातार धर्मगुरुओं से बातचीत कर उनसे शांति पूर्ण जुमे की नमाज अदा कराने की अपील की।
एडीजी कानून प्रशांत कुमार ने कहा है शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से संपर्क किया गया है। उनका सहयोग प्राप्त हो रहा है। बरेली में एक विरोध प्रदर्शन होने की बात कही गई थी। लेकिन उन्होंने अब अपने प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा ली है। इसके साथ ही हमारी सभी धर्मगुरुओं और शांतिपूर्ण लोगों के साथ बैठक हुई है।
पुलिस इस संबंध में लगातार ऐसे लोगों से संपर्क स्थापित कर शांति की अपील की गई है। जिससे कल किसी तरह की समस्या ना हो इस संबंध में सभी धर्मगुरुओं के द्वारा शांति की अपील भी की जा रही है। इसके साथ ही जिन्होंने पहले अशांति फैलाई उनके खिलाफ निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई हो रही है।