लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा चुनाव के लिए 30 मई को लखनऊ में नामांकन करेंगे। गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को राज्यसभा के लिए सपा-रालोद का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया था। जयंत को गठबंधन का प्रत्याशी बनाने से पहले चर्चा डिंपल यादव को राज्यसभा भेजने की थी।
दो दिन पहले सपा ने राज्यसभा के लिए तीन प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया था। कहा गया था कि पार्टी कपिल सिब्बल, जावेद अंसारी के साथ ही डिंपल यादव को भी राज्यसभा भेजेगी। उसी दिन दो प्रत्याशियों, कपिल सिब्बल और जावेद अंसारी ने नामांकन दाखिल भी कर दिया था। अखिलेश यादव ने RLD प्रमुख जयंत चौधरी को राज्यसभा के लिए संयुक्त प्रत्याशी घोषित कर गठबंधन को टूटने से बचा लिया। राज्यसभा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद जयंत नाराज हो गए।
बुधवार को सपा की ओर से कपिल सिब्बल और जावेद अंसारी के नामांकन के बाद लखनऊ में RLD के विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। जयंत चौधरी को राज्यसभा न भेजने से नाराज इन विधायकों ने अखिलेश से कहा कि भले ही जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने के बाबत वादे हुए हो या न हुए हों, गठबंधन का सरोकार और वक्त का तकाजा यही कहता है कि जयंत को राज्यसभा भेजा जाए।