लखनऊ,बीपी प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। यूपी से डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डा. राधामोहन अग्रवाल समेत छह लोगों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी अपने तीन कैंडिडेट घोषित कर चुकी हैं। वैसे उत्तर प्रदेश से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं।
भाजपा ने यूपी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को टिकट दिया है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा दो और नामों का ऐलान जल्दी कर सकती है।
बता दें कि रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने विभिन्न राज्यों के लिए राज्यसभा कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 10 जून को मतदान होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे।