स्टेटडेस्क। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, वहीं तपिश में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार को कई शहरों में दिन में तपिश कम रही। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली है। ये सिलसिला इस पूरे हफ्ते तक जारी रह सकता है।
रविवार तक थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है। सोमवार को आगरा, कानपुर, झांसी और प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया था। मंगलवार को प्रयागराज को छोड़कर बाकी तीनों शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली है।
सोमवार की तुलना में मंगलवार को थोड़ी राहत रही। आगरा में 2 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 1 डिग्री सेल्सियस, और अलीगढ़ में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है।
मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार तक पूरे सूबे में तपिश से थोड़ी राहत मिलती रहेगी।
शुक्रवार से पश्चिमी यूपी के जिलों में फिर से तेज गर्मी शुरु हो जायेगी। फिर भी पूर्वी यूपी के जिलों को रविवार तक राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने फिलहाल यूपी में बारिश की किसी भी संभावना से इनकार किया है।