UP : विधानसभा में जब अखिलेश यादव का किस्सा सुन सीएम योगी हंसने लगे, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने कार्यकाल का एक स्कूल का ऐसा वाकया बताया, जिसे सुनकर सिर्फ बाकी विधायक ही नहीं बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसने लगे. अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमेशा यूपी के सरकारी स्कूलों में जाते रहते हैं. वे जब सीएम थे, तब भी स्कूल में जाते थे. उन्होंने कहा मैं अपनी भी कमी जानता हूं. अखिलेश ने कहा, जब मैं एक स्कूल में गया और एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचान गए. उसने कहा, हां पहचान गया. मैंने पूछा कौन हूं मैं. उसने जवाब दिया, आप राहुल गांधी हैं. अखिलेश का ये किस्सा सुनकर सीएम योगी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे. 

इस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा, बीजेपी नेताओं को इस बात की चिंता नहीं है कि यूपी शिक्षा के मामले में नीचे से चौथे नंबर पर है. लेकिन इन्हें खुशी इस बात की है कि लेकिन इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस के नेता का नाम ले लिया.

इस दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि ये बजट नहीं बटवारा है. उन्होंने सदन में कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, ईज ऑफ डूइंग क्राइम हो रहा है, जो NCRB के आंकड़े बताते हैं. यूपी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, हम जो आंकड़े पढ़ते हैं, नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी शिक्षा सूचकांक के मामले में नीचे से चौथे नंबर पर है.

उन्होंने कहा कि नेता सदन अपना पूरा ध्यान अयोध्या एयरपोर्ट पर दें, जल्दी बनवाए जो अभी तक अधूरा है. उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछा कि पिछले इन्वेस्टमेंट मीट के तहत 4.68 लाख करोड़ के एमओयू के बाद कहां इन्वेस्ट हुआ? क्या विभागों की इतना बजट खर्च करने की क्षमता है? बजट तो बहुत दिखाया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, नर्स, वार्डबॉय की कमी है, करोड़ों की दवाई एक्सपायर, हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की हालत खराब है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अगर सपा के काम को हटा दें तो भी सरकार ने क्या किया है, कोई नया काम नहीं हुआ. अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए,इसलिए आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसलिए टेबलेट बांट रहे हैं.