स्टेटडेस्क। बीजेपी यूपी कोर कमेटी ने राज्य में सरकार के गठन पर चर्चा के लिए बुधवार को लंबी बैठक की। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में नए राज्य मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की गई।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 36 उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले प्रमुख चेहरों के नामों पर भी चर्चा हुई। जो सूत्रों के अनुसार होली के बाद की संभावना है।
योगी ने PM मोदी को शपथ ग्रहण में किया आमंत्रित
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। सूत्रों की मानें तो 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले दिल्ली भाजपा मुख्यालय में 16 मार्च की शाम यूपी कोर ग्रुप की बैठक हुई, जो 6 घंटे तक चली। इस बैठक में यूपी में नए मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है।