स्टेट डेस्क। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. बीजेपी ने इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.इसके अलावा विपक्ष के प्रमुख नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, उनमें सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का नाम शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर पहले कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल कोरी,
प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ जीएस धर्मेश और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं. 21 मार्च को यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ आएंगे और मंत्रिमंडल की औपचारिकताओं पर मुहर लगाएं. विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का काफी अहम योगदान रहा है. लिहाजा योगी 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को तवज्जो मिल सकती है.
उम्मीद जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण में 50 हजार लोग शामिल होंगे. सरकार और बीजेपी के नेताओं के अलावा इसमें विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी निमंत्रित किया जाएगा.