Pankaj Kumar : महोबा जिले खन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को तीन लोगों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच जांच की। पीड़िता के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ खन्ना थाने में तहरीर दी है। एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती बुधवार की शाम करीब सात बजे शौचक्रिया के लिए खेतों की ओर गई थी।
तभी गांव के अमृत सरोवर के पास तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और खींचकर पास में बने एक कमरे में ले गए। जहां तीनों ने दुष्कर्म किया। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहे एक आरोपी पकड़कर बेरहमी से पीटा। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर मिली है और जांच कराई जा रही है। पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल महोबा भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।