DESK : समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से अपना कैंडिडेट बनाया है. डिंपल यादव के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी (BJP) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है.
बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने डिंपल यादव के प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा, “समाजवादी पार्टी ने जो फैसला किया है वो पहले से ही अपेक्षित था. सपा में कार्यकर्ता तो केवल जिंदाबाद मुर्दाबाद नारे लगाने के लिए बचे हैं. चुनाव लड़ने का अधिकार केवल सैफई कुनबे के पास है. आजमगढ़ में पहले धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ाया था और अब मैनपुरी में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी में इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा.”