Mainpuri By-Election 2022: डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है

उत्तर प्रदेश

DESK : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. डिंपल के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डिंपल यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद किया और कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा.

बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट सपा सरंक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है, जिसके बाद नेताजी की विरासत को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. पत्रकारों ने जब डिंपल यादव से इस चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैनपुरी ने नेताजी को पहचान दी और नेताजी ने मैनपुरी को पहचान दी है. उन्होंने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है आने वाले दिनों में मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद भी समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है जब नेताजी हमारे साथ नहीं है. नेताजी का इस क्षेत्र की जनता से सीधा लगाव रहा है. उन्होंने अपनी शुरुआत और राजनीति का संघर्ष मैनपुरी की जनता के साथ ही किया है. आज जब नेताजी नहीं हैं तो मैं यही अपील करना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलेगी, उनके सिद्धातों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. मुझे भरोसा है कि यहां कि जनता नेताजी के नाम पर जैसे हमेशा साथ देती आई है इस चुनाव में भी साथ देगी और नेताजी के नाम पर एतिहासिक जीत मिलेगी. नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब उपचुनाव में पूरा वोट सपा उम्मीदवार के समर्थन में आएगा. इस दौरान अखिलेश यादव ने भी दावा किया कि मैनपुरी में उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आएगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे.