कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। दहेज की प्रथा को करारा तमाचा मारने और समाज को समरसता का अमृत चखाने की कोशिश में किदवई नगर स्थित राधामाधव मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। तीन मई को होने जा रहे इस आयोजन का कर्ताधर्ता बनी है, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा।
संस्था के महामंत्री महेश कुमार मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह महासभा 28 बार पहले भी इस तरह का आयोजन कर चुकी है। किदवई नगर, के-ब्लाक स्थित राधामाधव मंदिर में महासभा का यह 29वां आयोजन है। उन्होंने बताया कि इस बार के आयोजन में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। साथ ही दहेज की कुप्रथा पर भी कुठाराघात करने में ऐसे आयोजन सक्षम हैं।