मथुरा : चुनाव ड्यूटी पर जा रही सीआरपीएफ की बस को डंपर ने मारी टक्कर, बस ड्राइवर गंभीर

Local news उत्तर प्रदेश

मथुरा/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को चुनाव ड्यूटी में जा रहे अर्द्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के जवानों की बस को दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान बस से जा रहे थे। ड्राइवर ने कुछ जवानों को जैंत में पोलिंग बूथों पर उतार दिया और वह चौमुहां की ओर जाने के लिए बस को राजमार्ग के भरतिया कट पर मोड़ने लगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी बीच मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने बस के अगले हिस्से में टक्कर मार दी। फलस्वरूप बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें…