कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। अब से थोड़ी देर बाद शुक्रवार दोपहर तीन बजे से अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक शुरू हो जाएगी। बैठक में पांच प्रदेशों से 40 से ज्यादा महापौर शहर पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि बैठक में महापौर जल संचयन और नगर निगमों में 74वां संशोधन लागू करने की मांग उठाएंगे। बाद में मांगों की सूची शासन को भेजी जाएगी।
इस बारे में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि परिषद की 112वीं बैठक शहर में 13 और 14 मई को आयोजित हो रही है। 13 मई को मोतीझील में बने प्रमिला सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। बैठक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्या भी आ रही हैं। पहले नए प्रमिला सभागार का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद सम्मेलन शुरू होगा।
14 मई को महापौरों की बैठक होगी और इसी दिन समापन होगा। इसमें 74वें संशोधन और जल की बर्बादी को रोकने को लेकर भी मंथन होगा। इन मुद्दों पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। महापौर ने बताया कि पूरे सूबे में ग्राम समाज की जमीन नगर निगम के पास है, जबकि अपने शहर में केडीए (कानपुर में विकास प्राधिकरण) के पास है। इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें…