कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। रविवार के बाद सोमवार हफ्ते का पहला दफ्तर वाला दिन था। इस पर सुबह 7:30 बजे से 8:00 बजे तक मेट्रो का मोतीझील से आईआईटी जाने वाला रूट ठप हो गया। गीता नगर स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के स्टार्ट नहीं हो पाने की वजह से यह समस्या खड़ी हुई। सोमवार को भी सुबह 6:00 बजे मेट्रो का संचालन हुआ। करीब 7:30 बजे मोतीझील उसे आईआईटी जा रही मेट्रो ट्रेन गीता नगर स्टेशन पर रुकी लेकिन वह दोबारा स्टार्ट नहीं हो रही थी।
इसकी वजह से पीछे से आ रही दूसरी ट्रेनों को भी अलग अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। ट्रेन में वायरिंग को लेकर कोई समस्या हो गई थी। मौके पर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया या लेकिन इंजीनियर ऐसा नहीं कर पाए तो ट्रेन को आईआईटी स्टेशन ले जाने का निर्णय लिया गया ताकि ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके।
इसके बाद गीता नगर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को एक अन्य ट्रेन के जरिए खींच कर आईआईटी स्टेशन लाया गया। इसके बाद सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। इसमें करीब आधा घंटा लग गया।