MIRZAPUR : ललन सिंह को विंध्याचल मंदिर के गेट पर पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोका, बाद में मिली एंट्री

उत्तर प्रदेश

Naresh singh : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विंध्याचल मंदिर के गेट पर पुलिसकर्मियों ने ललन सिंह को अंदर जाने से रोक दिया. ललन सिंह लाव लश्कर के साथ वीआईपी गेट से मंदिर के अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दें कि ललन सिंह नवरात्र के पहले दिन रविवार को विंध्याचल मंदिर में मां विंध्यावासिनी की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. उनके साथ पुरोहित तो थे ही, जेडीयू नेताओं की टीम भी दी. ललन सिंह वीआईपी गेट से मंदिर के अंदर एंट्री करने जा रहे थे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.

किसी ने इस वाकये का वीडियो बना कर वायरल कर दिया है.दरअसल नवरात्र के कारण विंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. हालांकि वीआईपी के लिए अलग व्यवस्था है लेकिन प्रशासन को उसकी सूचना पहले से देनी होती है.

ललन सिंह के मंदिर आने की जानकारी प्रशासन को पहले से नहीं दी गयी थी. ऐसे में गेट पर तैनात पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान ललन सिंह समर्थकों की पुलिस ने नोंकझोंक भी हुई.

बाद में प्रशासन को ललन सिंह के बारे में जानकारी दी गयी. ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ साथ सांसद भी हैं. मंदिर परिसर में तैनात अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गयी तो उन्होंने ललन सिंह को मंदिर परिसर में एंट्री की अनुमति दी. इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना की.