मार्च की तैयारी कर रहे विधायक अमिताभ बाजपेयी को पुलिस ने दफ्तर में घेरा तो उन्होंने भी पुलिस को सौंपी तहरीर

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। आर्यनगर से सपा के विधायक अमिताभ बाजपेयी के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा समेत कई गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा दर्ज कराया है कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने।

इससे नाराज विधायक ने समर्थकों को लेकर कोतवाली मार्च का प्लान बनाया था कि प्रशासन को भनक लग गई। पुलिस का अमला उनके कचहरी के पास वाले दफ्तर पर पहुंच गया। जहां रामधुन के बीच में विधायक ने इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।

विधायक अमिताभ बाजपेयी पर बीते शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग भवन की विवादित जमीन को खाली कराने का विरोध करने का आरोप है। छह दिन पहले ही खादी ग्रामोद्योग भवन की विवादित जमीन खाली कराने के लिए इंस्पेक्टर आदेश लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां आदेश को फर्जी बताकर सपा विधायक ने अपने सहयोगियों के संग हंगामा कर दिया था।

इस मामले में विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बुधवार को दिन में इंस्पेक्टर कल्याणपुर की तहरीर पर विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, सरकारी कर्मचारियों को धमकाना, सरकारी कार्य को रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग, महामारी अधिनियम और मानहानि समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

यह एफआईआर खादी ग्रामोद्योग भवन, गांधी प्रतिष्ठान के आसपास अवैध कब्जेदारों को खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को रोकने वाले मामले में की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा विधायक ने इंसाफ के लिए सड़क पर उतरने और थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि जनता के हक की आवाज उठाना जनप्रतिनिधि का दायित्व है। वह किसी कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे थे। पुलिस ही अपना दायित्व भूल गई है। जरूरत हुई तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद शाम तक विधायक बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली मार्च करने की तैयारी में थे। शाम तकरीबन
छह बजे भारी संख्या में पुलिस बल उनके दफ्तर आ धमका।

अफसरों ने उन्हें मनाया कि चूंकि सैकड़ों सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारण कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है। विधायक के अनुसार अफसरों के निवेदन और आश्वासन पर कि उनकी तहरीर पर इंस्पेक्टर और अज्ञात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने मार्च को टाल दिया। उन्होंने उक्त अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। विधायक के अनुसार पुलिस के आला अफसरों ने दोषियों को न छोड़ने का आश्वासन दिया है। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने रामधुन बजाई। विधायक ने गांधीजी की तस्वीर अफसरों को सौंपी और साथ ही अपनी तहरीर सौंपी।

यह भी पढ़ें…

इस मौके पर उनके साथ में सुरेश गुप्ता जी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, नीरज सिंह, सर्वेश यादव, दीपा यादव, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, पार्षद अमित मेहरोत्रा बबलू पार्षद जावेद अख्तर गुड्डू, पार्षद अनुज गुप्ता, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, मो.सारिया, नंदलाल जायसवाल, वरुण मिश्रा, रवि शंकर मिश्रा, हाजी जियाउल हक, वीरेंद्र त्रिपाठी, बॉबी, रवि शुक्ला, सौरभ शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह बाली, टिल्लू जायसवाल विकास कनौजिया मनोज द्विवेदी, शैलू गुप्ता राहुल भारती, अभिषेक त्रिपाठी, रजत वाजपेई, पिंटू लालता, बिक्की जायसवाल आदि मौजूद रहे।