हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम शख्‍स ने पहनी भगवा टोपी

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : कर्नाटक से हिजाब को लेकर उठा विवाद अब यूपी में में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है। वही धर्मनगरी चित्रकूट से एक ऐसी तस्‍वीर सामने आई, जो हिन्‍दू-मुस्लिम एकता को दर्शाता है। दरअसल, यूपी के राज्‍यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्‍याय की बहू ज्‍योति उपाध्‍याय चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में गई थीं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यहां उन्‍होंने एक मुस्लिम शख्‍स को भगवा टोपी पहनाई। फिर वहां ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजन लगे। अब हिजाब पहनने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. यह मसला हाई कोर्ट में भी चला गया है।

यूपी के PWD राज्‍यमंत्री चंद्र‍िका प्रसाद को भाजपा ने इस बार फिर अपना उम्‍मीदवार बनाया है। चित्रकूट की 236 विधानसभा सीट से भाजपा उम्‍मीदवार हैं. पार्टी से टिकट मिलने के बाद चंद्रिका प्रसाद, उनके परिजन, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उसी समय उनकी बहू ज्‍योति उपाध्‍याय चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुस्लिम समुदाय से भी वोट मांगने गई थीं। ज्‍योति ने प्रचार अभियान के दौरान ही एक मुस्लिम शख्‍स को भगवा टोपी पहनाई. इसके बाद वहां भगवान राम के नाम के नारे लगने लगे। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ज्‍योति के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे फिर पूरी मुस्लिम बस्‍ती ‘जय श्रीराम’ के नारे से गूंज उठी।

यह भी पढ़े…