Lucknow : उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मीडिया बन्धुओं से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं उनकी लगनशीलता का परिणाम है कि मुजफ्फरनगर जिला जेल को क्वालिटी मैनेजमेनट सिस्टम के लिए क्यू0एफ0एस0 मैनेजमेंट सिस्टम एल.एल.पी.सर्वे एजेंसी के द्वारा किए गए सर्वे के उपरांत आई0एस0ओ0 9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
पिछले सप्ताह फर्रूखाबाद जेल प्रशासन को खाने की गुणवत्ता हेतु FSSAI ने 5 स्टार रेटिंग प्रदान किया। इससे सिद्ध होता है कि जेलों की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। प्रजापति ने कहा कि बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को एम0एस0एम0ई0 से जोड़ने की योजना भी सफल साबित हो रही है। उ0प्र0 की जेलों में निरूद्ध कैदियों की सिलाई, बुनाई, पेटिंग की कौशल को NCRB ने प्रथम स्थान प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों को बेहतर बाजार एवं मूल्य मिल सके। इस दिशा में कारागार विभाग लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है। जेलों की गुणवत्ता में सुधार हेतु निरन्तर निगरानी के साथ ही समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।