कहीं नहीं जा रही…बीजेपी मेरे रोम रोम में : स्‍वाति सिंह

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सरोजनीनगर से टिकट कटने के बाद भी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह भाजपा का आभार जताती नजर आ रही हैं। वे पार्टी छोड़कर कहीं और नहीं जाने की बात करती दिखती हैं। टिकट न मिलने से नाराज महिलाएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंची। सरोजनीनगर से टिकट न मिलने से नाराजगी,स्वाति सिंह को टिकट देने की मांग कर रहीं है।

सरोजनीनगर में स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच सीट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था। दोनों ही इस सीट से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। भाजपा ने यहां से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया और दयाशंकर सिंह ने तो खुशी जाहिर की। राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए जी-जान लगा देने की बात कही। स्वाति सिंह के बारे में कहा जा रहा था कि वे नाराज हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने सामने आकर अपना बयान दिया है।

स्वाति ने कहा कि बीजेपी मेरे रोम-रोम में है। पार्टी जो भी दायित्व देगी, मैं स्वीकार करूंगी। जरूरी नहीं हर समय एक ही व्यक्ति पद पर बना रहे और टिकट कटने के बाद उनकी महिला समर्थकों के आंख नम हो गए थे। मैं कहीं नहीं जा रही। पार्टी की सच्ची सिपाही हूं और सभी कार्यकर्ता पार्टी की बेहतरी के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़े…