लखनऊ, स्टेट डेस्क। आगामी उत्तर प्रदेश का विधान सभा का सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा। सभी माननीयों के सामने उनके सीट पर कंप्यूटर स्क्रीन लगा दी गई है। अब माननीयों के सवाल से लेकर जवाब तक सब डिजिटल होंगे।
सूचना है कि शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ई-विधानसभा का उद्घाटन करेंगे। जल्द ही विधायकों को ई-विधानसभा की कार्यशैली की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सौंदर्यीकरण कार्यों व NeVA (नेशनल ई-विधान) का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी उपस्थित रहे।
अब 21 मई से विधायकों की ट्रेनिंग शुरू होगी । जिसमें विधायकों को पेपरलेस विधानसभा संचालन की जानकारी दी जाएगी। एक बार में 60 विधायकों को ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम है।