स्टेट डेस्क : उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। अब जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजेगा। जेलों में यह मंत्र बंद कैदियों की मानसिक शांति के लिए बजाए जाएंगे। जेल और होमगार्ड विभाग में भी प्लास्टिक बोतल और सामान पर रोक लगाई गई है।
बुधवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों से 135 कैदियों को रिहा किया गया था। ये वे कैदी हैं जो अर्थदंड जमा न कर पाने के कारण काफी समय से जेल में बंद हैं। कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कारागार विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने ऑफलाइन व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म कर ऑनलाइन व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था के करने का भी निर्देश दिया है। इससे कैदी अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद बना सकेंगे जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिल सकेगी। मंत्री ने कहा कि विभाग से संबंधित कोई भी कर्मी कभी उनसे मुलाकात कर अपनी बात कह सकता है और जेल विभाग में मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान बैठक में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही भी मौजूद थे।