स्मृति ईरानी के कार्यक्रम से पहले बेटी के कथित गैरकानूनी बार के लगे आपत्तिजनक पोस्टर

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एकदिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। मंत्री के पहुंचने से पहले ही अमेठी बस स्टेशन पर कुछ लोगों ने उनकी बेटी के गोवा में कथित गैरकानूनी बार को लेकर पोस्टर लगा दिए। पोस्टर पर आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं और उनसे इस्तीफे की मांग की गई है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही सभी पोस्टर हटवा दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में ‘गैरकानूनी’ बार चलने का आरोप लगा रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री से ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से ईरानी की बेटी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया था। जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका तबादला किया जा रहा है। कहा कि ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्तरां पर शराब परोसने के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है।

सुबह 9:30 बजे स्मृति ईरानी आज अमेठी के जगदीशपुर पहुंच गईं। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अमेठी में उनका स्वागत करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा बाजपेई शुक्ला, नीलम, गीता सिंह और सुनील आदि प्रमुख रहे।