बिजली विभाग का कार्यालय बना यूपीसीए का दफ्तर

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, भूपेंद्र सिंह। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के दबंग पदाधिकारियों ने अब सारी पराकाष्ठा की हद को पार कर दिया है। बिजली विभाग में तैनात जिला संघ के पदाधिकारियों ने अब अपने सरकारी विभाग को ही यूपीसीए का दफ्तर बना डाला और वही से उसको संचालित करने का असफल प्रयास करना शुरू कर दिया है। इनके कारगुजारी से नाराज खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन नतीजा शून्य रहा। अलीगढ़ जिला संघ के पदाधिकारी वसाहत बली प्रदेश के बिजली विभाग में तैनात है और यूपीसीए में अलीगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहा है। वह खिलाड़ियों का पंजीकरण अपने ही विभाग के कार्यालय में बैठकर कर रहा है और मेडिकल चेकअप के लिए भी उनको वहीं से भेजने का प्रयास कर रहा है।

फसाहतअली अपने विद्युत विभाग के कार्यालय क्वारसी ऑफिस में अपने साथी अब्दुल वहाब के साथ क्रिकेट खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा कर मेडिकल चेकअप को भेजने हेतु कार्रवाई करने का वीडियो, यह विद्युत विभाग का ऑफिस है या स्पोर्ट्स एसोसिएशन का, विद्युत विभाग कार्यालय में बैठकर फसाहत अली व अब्दुल वहाब खिलाड़ियों से 300/=रुपया रजिस्ट्रेशन के व 500/= मेडिकल चेकअप के लेकर खिलाड़ियों से धोखाधड़ी कर रहे हैं।