ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता और हमले का आरोप लगाया है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने उन पर हमला किया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब डीएम और कमिश्नर की शह पर हुआ। भाजपा संविधान को भाजपा सरकार नहीं मान रही है। राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरी हत्या कराना चाहते हैं। हमलावरों में शामिल लोगों ने यह भी कहा कि मार दो।

उन्होंने चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मुझे और अरविंद राजभर को आयोग सुरक्षा दे। उन्होंने कहा कि मैंने हजारों ओमप्रकाश राजभर पैदा कर दिए हैं। मेरी हत्या भी हो जाएगी तो भी आंदोलन नहीं रुकेगा। बीजेपी और बीएसपी के लोग मिलकर साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आयोग से लिखित में शिकायत की है। उन्होंने मांग की कि वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को तत्काल हटाया जाए।

यह भी पढ़ें…