शिवलिंग की सूचना पर विवादित पोस्ट से भड़के भाजयुमो के पदाधिकारी, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर वाराणसी में प्राप्त हुए हिन्दू धार्मिक प्रतीक शिवलिंग के मिलने के प्रमाण मिलने की सूचना पर कानपुर में जगह-जगह बाबा का जयघोष हुआ। भक्तों ने इस पर खुशी जताते हुए इस मौके पर पटाखे भी चलाए। साथ ही डीयू के एसोसिएट प्रोफेसर की पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कमिश्नर विजय सिंह मीणा को ज्ञापन भी सौंपा।

भाजपा, युवा मोर्चा के कानपुर महानगर जिला महामंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की सूचना पर हम लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी। लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने हिंदू धार्मिक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस मामले में अमर्यादित और आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाली है। जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। गुरुवार को इसी कड़ी में भाजपायुमो के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है। इन लोगों ने मांग की है कि प्रोफेसर रतन लाल नाम जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है उनकी इस टिप्पणी से हिंदू समाज के धार्मिक अस्मिता को ठेस पहुंची है। इस पोस्ट से समाज में हिंसात्मक भ्रांति फैलने का संदेह बढ़ गया है।

पदाधिकारियों ने कहा कि जिसके बाद हमारी मांग है कि इस मामले में रतन लाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए यदि इसके बावजूद भी हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे हम डीजीपी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे